विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2020

Board Exams 2021: CBSE इस तारीख को घोषित करेगी बोर्ड परीक्षा 2021 का शेड्यूल

पिछले साल महामारी के कारण मार्च में बोर्ड परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी. उन्हें बाद में रद्द कर दिया गया था और परिणाम एक वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के आधार पर घोषित किया गया था. 

Board Exams 2021: CBSE इस तारीख को घोषित करेगी बोर्ड परीक्षा 2021 का शेड्यूल
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

Board Exams 2021: शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने शनिवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा 31 दिसंबर को की जाएगी.

उन्होंने ट्वीट किया "छात्रों और अभिभावकों के लिए प्रमुख घोषणाएं! मैं तारीख की घोषणा करूंगा जब 2021 में CBSE बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए परीक्षाएं शुरू होंगी. आप बने रहिए,"

इसके साथ ही दी गई एक जानकारी में सीबीएसई परीक्षा शुरू होने की तारीखों का ऐलान 31 दिसंबर शाम 6 बजे होगा. 

बाद में शिक्षा मंत्रालय ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. 

आपको बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 22 दिसंबर को कहा था कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अगले वर्ष फरवरी तक नहीं होंगी और फरवरी के बाद परीक्षाएं कब कराईं जायेंगी, इस पर विचार विमर्श कर जल्द जानकारी दी जायेगी .

यह भी पढ़ें- Board Exams 2021: फरवरी तक बोर्ड परीक्षाएं आयोजित नहीं करने से कुछ स्पष्टता मिली: दिल्ली के स्कूलों के प्रधानाचार्य

आमतौर पर बोर्ड परीक्षा के तहत ‘प्रैक्टिकल' परीक्षा जनवरी में ली जाती रही है और ‘थ्योरी' परीक्षा प्रत्येक वर्ष फरवरी में शुरू होकर मार्च में समाप्त होती है .

बोर्ड परीक्षा के आयोजन के बारे में डिजिटल माध्यम से शिक्षकों के साथ संवाद करते हुए निशंक ने कहा कि जनवरी- फरवरी माह तक बोर्ड परीक्षा कराना संभव नहीं होगा. फरवरी के बाद परीक्षाएं कब कराईं जा सकती हैं, इस पर विभिन्न पक्षकार विचार विशर्म करेंगे और आगे सूचना दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- Board Exams 2021: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं जून में होंगी: पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री

मंत्री ने यह भी कहा था कि जो छात्र प्रयोगशाला कार्य के लिए महामारी के बीच स्कूलों में उपस्थित नहीं हो सकते हैं, उनके लिए विकल्प मिलेंगे. सीबीएसई ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि 2021 में बोर्ड परीक्षा लिखित मोड में आयोजित की जाएगी और ऑनलाइन नहीं.

COVID-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए मार्च में देश भर के स्कूलों को बंद कर दिया गया था. वही 15 अक्टूबर से कुछ राज्यों में आंशिक रूप से फिर से खोल दिए गए थे. हालांकि, कुछ राज्यों ने संक्रमणों की संख्या में बढ़ोतरी के मद्देनजर उन्हें बंद रखने का फैसला किया है.

महामारी के कारण मार्च में बोर्ड परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी. उन्हें बाद में रद्द कर दिया गया था और परिणाम एक वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के आधार पर घोषित किया गया था. 

(इनपुट एजेंसी भाषा से भी)

जनवरी-फरवरी में CBSE बोर्ड के इम्तिहान नहीं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: