तमिलनाडु में किशोरी की आत्महत्या की जांच सीबीआई ने अपने हाथों में ली, धर्म परिवर्तन के प्रयास का लगाया था आरोप

तमिलनाडु में किशोरी की आत्महत्या की जांच सीबीआई ने अपने हाथों में ली, धर्म परिवर्तन के प्रयास का लगाया था आरोप
ताज़ा खबर
तमिलनाडु में किशोरी की आत्महत्या की जांच सीबीआई ने अपने हाथों में ली, धर्म परिवर्तन के प्रयास का लगाया था आरोप

केंद्रीय जांच एजेंसी यानी सीबीआई ने तमिलनाडु में एक किशोरी की आत्‍महत्‍या मामले की जांच अपने हाथ में ली है. इस किशोरी का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें उसने हॉस्‍टल में दुर्व्‍यवहार और धर्म परिवर्तन के प्रयास का आरोप लगाया था.गौरतलब है कि तमिलनाडु की 17 साल की स्कूली छात्रा की आत्महत्या का मामले में मद्रास हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. हॉस्टल वॉर्डन पर आरोप है कि उसने छात्रा को परेशान किया जिसके बाद उसे सुसाइट कर लिया. हाईकोर्ट ने आज इसे मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं.

बता दें कि 12वीं कक्षा की छात्रा  ने 9 जनवरी को आत्महत्या का प्रयास किया था. बाद में उसकी मौत हो गई थी. हॉस्टल वॉर्डन को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था. पिछले हफ्ते सामने आए एक वीडियो में, पीड़िता को यह करते हुए सुना गया कि वह ठीक से पढ़ाई नहीं कर पा रही थी क्योंकि उसके वार्डन ने उसे कमरे साफ करने, हिसाब-किताब करने और अन्य काम करने के लिए मजबूर किया था. उसने कहा कि उसे ग्रेड गिरने का डर था. एनडीटीवी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इससे पहले, लड़की की मौत के बाद भी एक वीडियो सामने आया था. जिसमें, उसने कहा था कि मेरे माता-पिता ने ईसाई धर्म कबूल करने से इनकार कर दिया था जिसके बाद मुझे परेशान किया गया और दुर्व्यवहार किया गया.

COVID-19: हम लोग : कर्नाटक में हिजाब पर हंगामे में कौन सही और कौन गलत?

यह एक ब्रेकिंग न्यूज़ है, इसमें विस्तृत विवरण जल्द जोड़ दिया जाएगा. अधिक जानकारी और ताज़ातरीन अपडेट के लिए कृपया इस पेज को रीफ्रेश करें.