दिल्‍ली सचिवालय पर CBI ने क्‍यों की छापेमारी, जानिए क्‍या है यह पूरा मामला...

दिल्‍ली सचिवालय पर CBI ने क्‍यों की छापेमारी, जानिए क्‍या है यह पूरा मामला...

फाइल फोटो।

नई दिल्‍ली:

सीबीआई ने भ्रष्‍टाचार की शिकायत पर दिल्‍ली के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के दिल्‍ली सचिवालय स्थित दफ्तर के अलावा घर पर भी छापेमारी की। इस कार्रवाई पर मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने केंद्र सरकार, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर जुबानी हमले किए। इस मसले पर मचे हंगामे के बीच जानिए आखिर यह पूरा मामला क्‍या है, जिस पर सीबीआई ने यह कार्रवाई की है।
 

  • राजेंद्र कुमार केजरीवाल के सबसे ख़ास अफ़सर माने जाते हैं।
  • राजेंद्र कुमार 1989 बैच के आइएएस अधिकारी।
  • ख़ास कंपनी को फ़ायदा पहुंचाने का आरोप।
  • कंपनी को सरकारी ठेके दिलाने में मदद का आरोप।
  • सीनियर नौकरशाह ने आशीष जोशी ने 12 जून को एसीबी से शिकायत की।
  • एसीबी ने कार्रवाई नहीं की तो 13 जुलाई को सीबीआई से शिकायत।
  • जोशी के सीबीआई में जाने के बाद एसीबी ने गुरुवार को सीबीआई को दस्तावेज़ सौंपे।

राजेंद्र कुमार पर आरोप
 
  • मई 2002 से फरवरी 2005 तक शिक्षा सचिव रहे।
  • 2007 में आईटी सचिव बने।
  • कई कंपनियां बनाने का आरोप।
  • रिश्तेदारों को कंपनियों में निदेशक बनवाया।
  • बिना टेंडर इन कंपनियों को दिए काम।
  • एंडेवर सिस्टम्स नाम से बनाई कंपनी।
  • इसे सरकारी पैनल में डलवाया।
  • सरकारी ख़ज़ाने को नुक़सान पहुंचाया।

किन लोगों पर छापे

1- राजेंद्र कुमार, प्रधान सचिव, दिल्ली सरकार
2- एके दुग्गल, पूर्व एमडी, इंटेलिजेंट इंडिया कम्युनिकेशन लिमिटेड
3- जीके नंदा, पूर्व एमडी, इंटेलिजेंट इंडिया कम्युनिकेशन लिमिटेड
4- आरएस कौशिक, इंटेलिजेंट इंडिया कम्युनिकेशन लिमिटेड
5- संदीप कुमार, निदेशक, मेसर्स एंडेवर सिस्टम्स प्रा. लि.
6- दिनेश कुमार गुप्ता, निदेशक, मेसर्स एंडेवर सिस्टम्स प्रा. लि.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com