
फाइल फोटो
नई दिल्ली:
केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सीमा शुल्क अधिकारियों के साथ साठगांठ कर देश में कथित अवैध आयात करने के सिलसिले में पश्चिम बंगाल में कोलकाता, उत्तरी 24 परगना और बिहार में छापेमारी की. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि उपायुक्त नवनीत कुमार, मूल्यांकनकर्ता विक्की कुमार और एक व्यक्ति मोहम्मद नसीरूद्दीन के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में छापेमारी की गयी.
भ्रष्टाचार के मामले में तेजस्वी यादव से 7 घंटे लंबी पूछताछ
सीमा शुल्क विभाग उपायुक्त और मूल्यांकनकर्ता को पहले ही निलंबित कर चुका है. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सात स्थानों, उत्तरी 24 परगना में एक स्थान और बिहार में एक स्थान पर छापेमारी की गयी.
सूत्रों ने बताया कि यह मामला शुल्क( डयूटी) का अपवंचन करके सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा वस्तुओं के कथित अवैध आयात से जुड़ा है और इस प्रकार सरकार को नुकसान पहुंचाया गया.
भ्रष्टाचार के मामले में तेजस्वी यादव से 7 घंटे लंबी पूछताछ
सीमा शुल्क विभाग उपायुक्त और मूल्यांकनकर्ता को पहले ही निलंबित कर चुका है. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सात स्थानों, उत्तरी 24 परगना में एक स्थान और बिहार में एक स्थान पर छापेमारी की गयी.
सूत्रों ने बताया कि यह मामला शुल्क( डयूटी) का अपवंचन करके सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा वस्तुओं के कथित अवैध आयात से जुड़ा है और इस प्रकार सरकार को नुकसान पहुंचाया गया.