विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2016

हथियार डीलर के घर सीबीआई छापे के दौरान रक्षा मंत्रालय के गोपनीय दस्तावेज मिले, दर्ज हुआ केस

हथियार डीलर के घर सीबीआई छापे के दौरान रक्षा मंत्रालय के गोपनीय दस्तावेज मिले, दर्ज हुआ केस
हथियार डीलर संजय भंडारी
नई दिल्ली: पुलिस ने इस साल अप्रैल में आयकर के छापे के दौरान हथियार डीलर और सलाहकार संजय भंडारी और उसके सहयोगी के परिसरों से रक्षा मंत्रालय के गोपनीय दस्तावेज बरामद किए जाने के सिलसिले में एक मामला दर्ज किया है.

आयकर विभाग की तलाशी के दौरान रक्षा मंत्रालय के दस्तावेज आरोपी के परिसरों से कथित तौर पर बरामद किए गए थे. इनमें आसमान में उड़ान के दौरान ही ईंधन भरने वाले विमानों की खरीद के लंबित प्रस्ताव से संबंधित दस्तावेज भी शामिल था.

रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की शिकायत पर हाल ही में एक प्राथमिकी दर्ज की गई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली पुलिस, संजय भंडारी, हथियार डीलर, रक्षा मंत्रालय, गोपनीय दस्तावेज, सीबीआई, Delhi Police, Sanjay Bhandari, Defence Dealer, Defence Ministry, Confidential Documents, CBI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com