विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2012

सेना प्रमुख से औपचारिक शिकायत मांग सकती है सीबीआई

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) एक रक्षा सौदे को मंजूरी देने के लिए 14 करोड़ रुपये की रिश्वत के सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के दावे के मामले में उनसे औपचारिक शिकायत के लिए कह सकती है।

सूत्रों के अनुसार, जनरल सिंह से औपचारिक शिकायत मिलने के बाद ही कोई कार्रवाई की जा सकती है। सूत्रों का यह भी कहना है कि सीबीआई ने सेना प्रमुख से इस मामले में औपचारिक शिकायत के साथ-साथ लॉबिस्ट से मुलाकात की तिथि और सम्भावित गवाहों के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है।

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, "जब तक सेना प्रमुख की ओर से औपचारिक शिकायत नहीं मिल जाती, मामला दर्ज नहीं किया जाएगा। जैसे ही हमें औपचारिक शिकायत मिलेगी, इस मामले में शिकायत दर्ज होगी।"

सीबीआई अधिकारी ने कहा कि एजेंसी को रक्षा मंत्रालय से आरोपों की जांच के निर्देश मिले हैं और इसने तय प्रक्रियाओं के तहत कार्यवाही की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेना प्रमुख, Army Chief, औपचारिक शिकायत, सीबीआई, CBI