विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2012

सीबीआई को आदर्श मामले में जांच का अधिकार नहीं : महाराष्ट्र सरकार

मुंबई: आदर्श हाउसिंग घोटाले में सीबीआई द्वारा प्राथमिकी दर्ज किये जाने के करीब डेढ़ साल बाद महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को बंबई उच्च न्यायालय में मामले में जांच करने के एजेंसी के अधिकार-क्षेत्र को चुनौती दी।

राज्य सरकार के वकील अनिल सखारे ने अदालत में कहा कि सीबीआई के पास मामले की जांच का अधिकार नहीं है क्योंकि न तो राज्य सरकार ने और ना ही उच्च न्यायालय ने उसे मामले की जांच सौंपी।

न्यायमूर्ति एसए बोबडे और न्यायमूर्ति मृदुला भाटकर की खंडपीठ ने सखारे को एक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया जिसमें यह उल्लेख हो कि राज्य सरकार ने सीबीआई को घोटाले की जांच के लिए अपनी सहमति नहीं दी।

सखारे ने कहा, ‘‘एक न्यायिक आयोग ने पहले ही रिपोर्ट जमा कर दी है जिसमें कहा गया है कि जिस जमीन पर आदर्श हाउसिंग सोसायटी की इमारत बनी है वह राज्य सरकार की है और रक्षा मंत्रालय की नहीं है। इसलिए सीबीआई तस्वीर में नहीं आती। दिल्ली पुलिस विशेष प्रतिष्ठान अधिनियम के तहत सीबीआई बनाई गयी थी और उसके अनुसार एजेंसी तभी मामले की जांच कर सकती है जब राज्य सरकार या उच्च न्यायालय उसे तफ्तीश का काम दे।’’

आदर्श सोसायटी की ओर से वरिष्ठ वकील शेखर नफाडे ने भी दलील दी कि सीबीआई के पास मामले की जांच का अधिकार नहीं है। अदालत ने सोसायटी को भी इस पर आवेदन दाखिल करने का निर्देश दिया। सीबीआई ने 30 अप्रैल को पिछली सुनवाई के दौरान अदालत को आश्वासन दिया था कि वह मामले में 15 जून तक आरोपपत्र दाखिल करेगी। एजेंसी ने आज कहा कि वह आरोपपत्र 10 दिन में जमा करेगी।

सीबीआई के वकील एजाज खान ने अदालत को बताया, ‘‘जांच अंतिम स्तर पर है। आरोपपत्र 10 दिन में दाखिल कर दिया जाएगा।’’ इसके बाद अदालत ने सुनवाई चार जुलाई तक टाल दी। सीबीआई ने रक्षा मंत्रालय के निर्देशों पर 2010 में आदर्श घोटाले की जांच शुरू की थी। जनवरी, 2011 में एजेंसी ने मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण समेत 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिनमें सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी, नेता और नौकरशाह हैं।

मामले के नौ आरोपियों को इसी साल मार्च में गिरफ्तार किया गया था लेकिन बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। सीबीआई उनके खिलाफ 60 दिन की नियत अवधि में आरोपपत्र दाखिल नहीं कर पाई थी। जिन नौ आरोपियों को जमानत दी गयी थी, उनमें आईएएस अधिकारी प्रदीप व्यास, शहरी विकास विभाग में पूर्व उप सचिव पीवी देशमुख, ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) एमएम वांचू, सेवानिवृत्त रक्षा संपदा अधिकारी आरसी ठाकुर, मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) एआर कुमार, मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) टीके कौल और पूर्व विधान परिषद सदस्य कन्हैयालाल गिडवानी हैं।

आरोपियों पर आपराधिक साजिश के अलावा भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम तथा बेनामी लेनदेन :निषेध: कानून की अनेक धाराओं के तहत इल्जाम लगाये गये। मामले में सीबीआई के अलावा प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग भी अनियमितताओं की जांच कर रहे हैं। चव्हाण के अलावा मामले में नियमों को तोड़ने के सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे तथा विलासराव देशमुख भी जांच के दायरे में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Adarsh Scam, Bombay High Court, Maharastra Government, आदर्श घोटाला, बंबई हाई कोर्ट, महाराष्ट्र सरकार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com