विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2019

दो करोड़ की घूस के मामले में CBI ने गृह मंत्रालय में तैनात अफसर को दबोचा, ऐसे बिछाया था जाल

केंद्रीय जांच आयोग (CBI) ने 2 करोड़ रुपये की घूस ऑफर करने के मामले में गृह मंत्रालय (MHA) के एक सेक्शन ऑफिसर धीरज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है.

दो करोड़ की घूस के मामले में CBI ने गृह मंत्रालय में तैनात अफसर को दबोचा, ऐसे बिछाया था जाल
प्रतीकात्मक फोटो.
  • सीबीआई ने गृह मंत्रालय में तैनात अफसर को दबोचा
  • 2 करोड़ रुपये की रिश्वत के मामले में हुई गिरफ्तारी
  • एक कंपनी की जांच को प्रभावित करने की हो रही थी कोशिश
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

केंद्रीय जांच आयोग (CBI) ने 2 करोड़ रुपये की घूस ऑफर करने के मामले में गृह मंत्रालय (MHA) के एक सेक्शन ऑफिसर धीरज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. उसके साथ एक और शख्स दिनेश कुमार गुप्ता को भी गिरफ्तार किया है. सीबीआई के मुताबिक उनके एक अफसर जो एक कंपनी से जुड़ी जांच कर रहा है, उन्हें प्रभावित करने के लिए गृह मंत्रालय में तैनात अफसर धीरज ने 2 करोड़ रुपये की घूस का ऑफर दिया. इसकी शिकायत सीबीआई के उस अफसर ने जांच आयोग के मुख्यालय में कर दी. इसके बाद एक ट्रैप लगाया और धीरज से डील पक्की की गई.

भ्रष्टाचार के आरोप झेल रहे 22 वरिष्ठ कर अधिकारियों को किया गया जबरन रिटायर

डील के मुताबिक धीरज, दिनेश चंद गुप्ता नाम के एक शख्स के साथ पहली किस्त के तौर पर 16 लाख रुपये लेकर आया और फिर दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया. इसके बाद दोनों आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी हुई जहां से कुछ दस्तावेज बरामद हुए.

बुजुर्ग महिला से अधिकारी मांगते थे रिश्वत, गुस्से में लेट गई कलेक्टर की गाड़ी के सामने, देखें VIDEO

इस मामले में एक आईपीएस का भी नाम आ रहा है, लेकिन सीबीआई ने कहा कि ये मामला किसी आईपीएस से नहीं बल्कि एक कंपनी की जांच से जुड़ा है.

VIDEO: तहसीलदार के घर ACB का छापा, 93.5 लाख नकद और 400 ग्राम सोना बरामद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com