विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2011

सीबीआई ने जारी की वांछितों की नई सूची

नई दिल्ली: वांछित अपराधियों-आतंकवादियों की सूची में गलती के लगभग 20 दिनों बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सुधार के बाद 143 नामों वाली नई सूची अपनी वेबसाइट पर डाल दी है। नई सूची में पुरुलिया में हथियार गिराने की घटना से जुड़े नेल्सन नील्स किस्ष्टियान उर्फ किम डेवी का नाम भी शामिल है। डेवी को प्रत्यर्पित करने की मांग से जुड़ा मामला फिलहाल डेनमार्क की एक अदालत में विचाराधीन है। सूची में नौसेना की जुड़ी जानकारियां लीक के करने के आरोपी रवि शंकरन का नाम भी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया, रेड कार्नर नोटिस वाले अपराधियों के बारे में राज्यों की पुलिस और दूसरी एजेंसियों से जानकारी लेने के बाद इस सूची को विस्तृत किया जाएगा। पिछले महीने वांछितो की सूची में फिरोज राशिद खान को भी भगोड़ा बताया गया था जबकि वह मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है। यह सूची पाकिस्तान को सौंपी गई थी। इसको लेकर सरकार और सीबीआई की खासी किरकिरी हुई थी। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीबीआई, वेबसाइट, वांछित, सूची