विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2016

कावेरी जल विवाद : बेंगलुरु में शांति, सभी 16 थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया गया

कावेरी जल विवाद : बेंगलुरु में शांति, सभी 16 थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया गया
बेंगलुरु: कावेरी विवाद को लेकर हुई हिंसा के बाद बेंगलुरु में शांति बनी हुई है. बेंगलुरू के सभी 16 थाना इलाकों से कर्फ्यू हटाया गया. हालात संभालने के लिए 15000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. उपद्रवियों की धर पकड़ जारी है. अब तक करीब 500 लोगों को हिरासत में लिया गया है. दो दिन से बंद स्कूलों को आज खोला गया है.

तमिलों पर हो रहे हमले के बीच कई तमिल परिवारों ने कर्नाटक छोड़ दिया है. दोनों राज्यों के बीच बसें न चलने की सूरत में लोग पैदल ही तमिलनाडु की ओर बढ़ रहे हैं. हिंसा की वजह से अब तक 22 हजार करोड़ का नुकसान बताया जा रहा है. इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया इस मुद्दे पर आज पीएम से मिल सकते हैं. पीएम मोदी ने दोनों ही राज्यों के लोगों से शांति की अपील की थी.

इस बीच पीएम मोदी ने कर्नाटक और तमिलनाडु दोनों राज्यों के लोगों से शांति की अपील की. पीएम ने कहा कि हिंसा से किसी समस्या का हल नहीं निकल सकता. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में बातचीत से ही किसी भी समस्या का हल निकाला जा सकता है. कानून हाथ में लेना विकल्प नहीं हो सकता. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कावेरी विवाद, बेंगलुरु, तमिलनाडु, कर्नाटक, बेंगलुरु हिंसा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, Cauvery, PM Narendra Modi, Karnataka, Tamil Nadu, कावेरी जल विवाद, बेंगलुरु में प्रदर्शन, Cauvery Water Dispute, Karnataka Unrest
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com