नागपुर:
लोअर वर्धा डैम से अचानक पानी छोड़ा गया और इसके कारण चिंचोली इलाक़े की पुलिया पर काम कर रहे सरकारी विभाग के इंजीनियर सहित 14 लोग फंस गए।
ये सब एक पुल के कंस्ट्रक्शन के काम के लिए यहां से गुज़र रहे थे। अटके हुए लोगों ने फोन पर ज़िला प्रशासन को इसकी जानकारी दी जिसके बाद पुलिस की अगुआई में मछुआरों की एक टीम को बोट के साथ वहां भेजा गया। क़रीब दो से तीन घंटे की मशक्क़त के बाद सबको बाहर निकाला गया।
ये सब एक पुल के कंस्ट्रक्शन के काम के लिए यहां से गुज़र रहे थे। अटके हुए लोगों ने फोन पर ज़िला प्रशासन को इसकी जानकारी दी जिसके बाद पुलिस की अगुआई में मछुआरों की एक टीम को बोट के साथ वहां भेजा गया। क़रीब दो से तीन घंटे की मशक्क़त के बाद सबको बाहर निकाला गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Wardha Dam Water, Yawatmal, Vardha, Water Released, Man Rescued, यवतमाल, वर्धा, पानी में फंसी जानें, वर्धा बांध का पानी