विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2016

केंद्र से मिले साथ के बावजूद मायावती के खिलाफ दर्ज हो सकता है भ्रष्टाचार का नया केस

केंद्र से मिले साथ के बावजूद मायावती के खिलाफ दर्ज हो सकता है भ्रष्टाचार का नया केस
यूपी की पूर्व सीएम मायावती (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में नई एफआईआर दर्ज करने की अपील की है।

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट मायावती के खिलाफ नई FIR दर्ज करने की याचिका पर सुनवाई को तैयार हो गया है। इस मामले में सीबीआई ने मायावती का बचाव किया। सीबीआई की तरफ से पेश अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में कहा कि मायावती के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला नहीं बन सकता क्योंकि कोई मेटेरियल नहीं है। एजी ने कहा कि इस मामले में जनहित याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकती। ये मामला ताज कारीडार से अलग है।

यह याचिका कमलेश वर्मा ने दाखिल की है। सीबीआई की तरफ से एजी ने कहा कि पहले ही इस मामले में इंकम टैक्स ट्रिब्यूनल और दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला आ चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मायावती, आय से अधिक संपत्ति, सुप्रीम कोर्ट, कमलेश वर्मा, Mayawati, Disproportionate Assets, Supreme Court, Kamlesh Verma
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com