प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई:
अगर आप भी रेस्टोरेंट में बिल का भुगतान क्रेडिट या डेबिट कार्ड से करते हैं तो ज़रा सावधान, मुंबई से सटे ठाणे में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो वेटर और स्टीवर्ड के साथ मिलकर ग्राहकों के कार्ड की क्लोनिंग करते थे, फिर उनके एकाउंट से पैसे निकालते या जमकर खरीदारी करते थे।
अकेले इस गिरोह ने 350 से ज्यादा लोगों को चूना लगाने की बात कबूली है। 30 क्रेडिट कार्ड, एक लैपटॉप, 6 स्किमर मशीन, एक कार्ड राइटर, 1 मॉडम, 3 मोबाइल इन सबके ज़रिये इस गिरोह ने 350 से ज्यादा लोगों को लाखों का चूना लगाया है। गिरोह का सरगना एमबीए है, जबकि गैंग में शामिल दूसरे लोग अलग-अलग होटलों में काम करने वाले वेटर-स्टीवर्ड।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी पराग मनेरे ने बताया, 'गिरोह का सरगना सुमित झिंगरन एमबीए है, वो तकनीक में भी माहिर है। उसने अलग-अलग होटल, पब, डिस्को में काम करने वाले कर्मचारियों को स्कीमिंग मशीन दे रखी थी जिसके ज़रिये वो कार्ड से जानकारी चुराते थे, बाद में गिरोह के सरगना उस डाटा को दूसरे कार्ड में डाल कर डुप्लीकेट कार्ड के जरिये एटीएम से रूपये निकाल लेते थे।'
फिलहाल मामले में 3 मुख्य आरोपियों सहित 10 लोग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, लेकिन गिरोह के तार और कहां-कहां से जुड़े हुए हैं, और कितने लोग इस गिरोह में शामिल हैं ये पता लगाने की कोशिश जारी है।
अकेले इस गिरोह ने 350 से ज्यादा लोगों को चूना लगाने की बात कबूली है। 30 क्रेडिट कार्ड, एक लैपटॉप, 6 स्किमर मशीन, एक कार्ड राइटर, 1 मॉडम, 3 मोबाइल इन सबके ज़रिये इस गिरोह ने 350 से ज्यादा लोगों को लाखों का चूना लगाया है। गिरोह का सरगना एमबीए है, जबकि गैंग में शामिल दूसरे लोग अलग-अलग होटलों में काम करने वाले वेटर-स्टीवर्ड।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी पराग मनेरे ने बताया, 'गिरोह का सरगना सुमित झिंगरन एमबीए है, वो तकनीक में भी माहिर है। उसने अलग-अलग होटल, पब, डिस्को में काम करने वाले कर्मचारियों को स्कीमिंग मशीन दे रखी थी जिसके ज़रिये वो कार्ड से जानकारी चुराते थे, बाद में गिरोह के सरगना उस डाटा को दूसरे कार्ड में डाल कर डुप्लीकेट कार्ड के जरिये एटीएम से रूपये निकाल लेते थे।'
फिलहाल मामले में 3 मुख्य आरोपियों सहित 10 लोग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, लेकिन गिरोह के तार और कहां-कहां से जुड़े हुए हैं, और कितने लोग इस गिरोह में शामिल हैं ये पता लगाने की कोशिश जारी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कार्ड क्लोनिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, ठाणे पुलिस, Card Cloning, Credit Card, Debit Card, Thane Police