विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2012

गुजरात दंगों से नहीं की जा सकती असम हिंसा की तुलना : तरुण गोगोई

गुजरात दंगों से नहीं की जा सकती असम हिंसा की तुलना : तरुण गोगोई
गुवाहाटी: हिंसा की आग में पिछले एक महीने से झुलस रहे असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने एनडीटीवी से खास बातचीत में गुजरात दंगों से असम हिंसा की तुलना को बेमानी करार दिया है। गोगोई ने कहा कि असम में फैली हिंसा पर काबू पाने के उपाय करने में देरी हुई, लेकिन इसकी तुलना गुजरात में हुए दंगों से नहीं की जा सकती है।

गोगोई की मानें, तो गुजरात के दंगे राज्य द्वारा प्रायोजित थे, जबकि उन्होंने असम में कुछ हफ्तों के अंदर ही हिंसा पर काबू पा लिया। गोगोई ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के उस बयान पर भी पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने असम सरकार पर घुसपैठ की समस्या की अनदेखी करने का आरोप लगाया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
असम हिंसा, असम में सामुदायिक झड़प, तरुण गोगोई, Assam Violence, Ethnic Clashes In Assam, Tarun Gogoi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com