कैंपेन सॉन्ग AAP का, वीडियो मनोज तिवारी का; भड़की बीजेपी ने मांगा 500 करोड़ का हर्जाना

मनोज तिवारी ने कहा- अपने थीम सॉन्ग पर मेरी फोटो लगाकर प्रसारित करने का हक आम आदमी पार्टी को किसने दिया?

कैंपेन सॉन्ग AAP का, वीडियो मनोज तिवारी का; भड़की बीजेपी ने मांगा 500 करोड़ का हर्जाना

आम आदमी पार्टी के थीम सॉन्ग में मनोज तिवारी के वीडियो का इस्तेमाल किया गया है.

खास बातें

  • कहा- केजरीवाल चुनाव में अपनी हार को देखते हुए बौखला गए
  • 'आप' और केजरीवाल को मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा
  • चुनाव आयोग से मामले की शिकायत भी की गई
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के उस वीडियो पर कड़ी आपत्ति जताई है जिसमें कैंपेन सॉन्ग तो आम आदमी पार्टी का है लेकिन वीडियो दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी की भोजपुरी फिल्मों से लिए गए हैं. बीजेपी ने इस पर कार्रवाई करते हुए आम आदमी पार्टी और उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को मानहानि का कानूनी नोटिस भेजकर उनसे 500 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है. यही नहीं चुनाव आयोग से शिकायत भी की गई है.

इस बारे में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि झूठ की मशीन कहे जाने वाले आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के झूठ का पर्दाफाश हो गया है. कलाकार रहते मैंने जो फिल्में और गाने किए उसकी क्लीपिंग और तस्वीरों को एडिट करके आम आदमी पार्टी के गाने पर लगाकर केजरीवाल अपने ओछेपन का सबूत दे रहे हैं. अपने थीम सॉन्ग पर मेरी फोटो लगा कर प्रसारित करने का हक आम आदमी पार्टी को किसने दिया? क्या केजरीवाल को ये नहीं पता कि व्यावसायिक तौर पर आप किसी की फोटो को बिना उसकी अनुमति के इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं?''

उन्होंने कहा कि ''केजरीवाल विधानसभा चुनाव में अपनी हार को देखते हुए इतने बौखला गए हैं कि अपने विज्ञापन के लिए अब वो बच्चों, मजदूरों, महिलाओं के फोटो और वीडियो का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. असल में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पूरी तरह निराश और हताश हो चुके हैं, क्योंकि उन्हें दिल्ली की जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है. केजरीवाल की सभाओं में भी भीड़ नहीं आ रही है और इसलिए भीड़ जुटाने के लिए बाहर से लोग बुलाए जा रहे हैं.''

'लगे रहो...लगे रहो...केजरीवाल', दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का कैंपेन सॉन्ग लांच

मनोज तिवारी ने कहा कि ''दिल्ली के मुख्यमंत्री ने झूठ की पराकाष्ठा को पार कर दिया है और अब उनका सच दिल्ली के लोगों के सामने आ चुका है जिसके लिए लोग उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे.''

मनीष सिसोदिया की बीजेपी को चुनौती, कोई एक काम बताओ, जो क्वालिटी एजुकेशन के लिए आपने किया हो

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से 11 जनवरी को रात 9 बजकर 4 मिनट पर एक मिनट 23 सेकंड का वीडियो ट्वीट किया गया. इसमें ऑडियो के तौर पर आम आदमी पार्टी का कैंपेन सॉन्ग 'लगे रहो केजरीवाल' है, जबकि वीडियो के तौर पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी की भोजपुरी फिल्मों के वीडियो हैं.

ट्वीट में लिखा है कि लगे रहो केजरीवाल गाना इतना अच्छा है कि मनोज तिवारी सर भी डांस कर रहे हैं. 24 घंटे के अंदर इस वीडियो को 90 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा. जबकि करीब 2300 लोगों ने रीट्वीट किया और 7300 से ज़्यादा ने लाइक किया.

दिल्ली : मनीष सिसोदिया ने चुनाव लड़ने के लिए सिर्फ 48 घंटे में ही जुटा लिया चंदा

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि ''भैया ज़रा ये बताइए 500 करोड़ की मानहानि में तो 50 करोड़ की कोर्ट फीस लगेगी. वो कहां से लाएंगे तिवारी जी?''

'छपाक' का बहिष्कार : मनीष सिसोदिया ने कहा- आप शिक्षा से डरते हो, फिल्म से डरते हो.. क्या पार्टी हो यार!

VIDEO : आम आदमी पार्टी अपने काम पर चुनाव लड़ेगी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com