विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2020

शाहीन बाग: जिस 4 महीने के मासूम की मौत ठंड लगने से हुई, उसकी मां बोलीं- देश के लिए करते रहेंगे प्रदर्शन, हमारे पास कोई कागजात नहीं

नाजिया ने कहा, 'मेरे बेटे को ठंड लग गई थी. उसे कोई और स्वास्थ्य समस्या नहीं थी. हम अब भी अपने देश के लिए विरोध करेंगे. हमारे पास कोई दस्तावेज नहीं है. हम क्या करेंगे? हम मांग करते हैं कि मोदी जी और अमित शाह जी को CAA और NRC वापस लेना चाहिए.'

शाहीन बाग: जिस 4 महीने के मासूम की मौत ठंड लगने से हुई, उसकी मां बोलीं- देश के लिए करते रहेंगे प्रदर्शन, हमारे पास कोई कागजात नहीं
मृतक बच्चे की मां नाजिया
नई दिल्ली:

शाहीन बाग में सोमवार रात को ठंड लगने से चार महीने के बच्चे की मौत हो गई. मृतक बच्चे मोहम्मद की मां नाजिया उसे शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों में शामिल होने के लिए अपने साथ लेकर आती थी. बच्चे की मौत के बाद उन्होंने कहा कि उनके पास दिखाने के लिए कोई कागज नहीं है. वह अपने देश के लिए विरोध करेगी. सरकार को इस कानून को वापस लेना चाहिए. नाजिया ने कहा, 'मेरे बेटे को ठंड लग गई थी. उसे कोई और स्वास्थ्य समस्या नहीं थी. हम अब भी अपने देश के लिए विरोध करेंगे. हमारे पास कोई दस्तावेज नहीं है. हम क्या करेंगे? हम मांग करते हैं कि मोदी जी और अमित शाह जी को CAA और NRC वापस लेना चाहिए.'

बता दें, CAA के खिलाफ दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में पिछले डेढ महीने से चल रहे विरोध-प्रदर्शनों में सोमवार रात ठंड लगने से एक बच्चे की मौत हो गई थी. चार महीने के मोहम्मद को उसकी मां रोज़ प्रदर्शन में ले जाती थी. वहां प्रदर्शनकारी उसे अपनी गोद में लेकर खिलाते थे और अक्सर उसके गालों पर तिरंगे का चित्र बना दिया करते थे, लेकिन मोहम्मद अब कभी शाहीन बाग में नज़र नहीं आएगा. पिछले हफ्ते ठंड लगने के कारण उसकी मौत हो गई. शाहीन बाग में खुले में प्रदर्शन के दौरान उसे ठंड लग गई थी, जिससे उसे भीषण जुकाम और सीने में जकड़न हो गई थी. हालांकि उसकी मां अब भी प्रदर्शन में हिस्सा लेने को दृढ़ है.

CAA Protest: शाहीन बाग का चहेता 'मोहम्मद' नहीं रहा, ठंड ने लील ली चार महीने के मासूम की जिंदगी, प्रदर्शन में रोजाना लाती थी मां

बच्चे की मौत के बाद उसने कहा था, 'यह मेरे बच्चों के भविष्य के लिए' है. मोहम्मद के मां-बाप बटला हाउस इलाके में प्लास्टिक और पुराने कपड़े से बनी छोटी सी झुग्गी में रहते हैं. उनके दो और बच्चे हैं- पांच वर्षीय बेटी और एक साल का बेटा.' उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले दंपत्ति मुश्किल से अपना रोज़मर्रा का खर्च पूरा कर पाते हैं. मोहम्मद के पिता आरिफ कढ़ाई का काम करते हैं और ई- रिक्शा भी चलाते हैं. उसकी पत्नी कढ़ाई के काम में उसकी मदद करती है. आरिफ ने कहा, 'कढ़ाई के काम के अलावा, ई रिक्शा चलाने के बावजूद मैं पिछले महीने पर्याप्त नहीं कमा सका. अब मेरे बच्चे का इंतकाल हो गया. हमने सब कुछ खो दिया.'

VIDEO: देश के सबसे पावरफुल आदमी अमित शाह एक रास्ता नहीं खुलवा सकते?: अरविंद केजरीवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com