विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2019

वायुसेना के लापता विमान AN-32 को तलाशने में सी-130 और यूएवी भी जुटे

वायुसेना के लापता विमान एएन 32 की तलाशी का अभियान अरुणाचल प्रदेश में गुरुवार की सुबह खराब मौसम और बारिश की वजह से देर से शुरू हो सका

वायुसेना के लापता विमान AN-32 को तलाशने में सी-130 और यूएवी भी जुटे
अरुणाचल प्रदेश में भारतीय वायुसेना के लापता विमान की तलाश जारी है.
नई दिल्ली:

अरुणाचल प्रदेश में वायुसेना के लापता विमान एएन-32 की तलाश में अब एमआई 17 और ध्रुव हेलीकॉप्टर के साथ-साथ सुखोई-30 , स्पेशल विमान सी-130  के अलावा यूएवी भी जुट गया है. वायुसेना का यह विमान तीन जून से लापता है और इसमे क्रू सहित कुल 13 लोग सवार थे. उनका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

तीन जून को 12.25 मिनट पर असम के जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के मेचूका के लिए उड़े एएन-32 का दोपहर एक बजे संपर्क टूट गया था. तब से यह परिवहन विमान लापता है.

गुरुवार को सुबह वायुसेना के लापता विमान एएन 32 की तलाशी का अभियान खराब मौसम और बारिश की वजह से शुरू नहीं हो पाया था. जब वहां मौसम साफ हुआ तो एमआई 17 और ध्रुव हेलीकॉप्टर तलाशी अभियान में जुट गए.

VIDEO : विमान की खोज के लिए अभियान जारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: