देश में 3 लोकसभा क्षेत्रों और 30 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव (3 Lok Sabha and 30 assembly seats Byelection) होगा. निर्वाचन आयोग (Election Commission) की जानकारी के मुताबिक इन निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना 2 नवंबर को कराई जाएगी. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद यह चुनाव की सबसे बड़ी कवायद होगी. इससे पहले 30 सितंबर को कोलकाता की भबानीपुर सीट पर विधानसभा उपचुनाव हो रहा है. यह चुनाव बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के लिए महत्वपूर्ण है.
By-elections to three Parliamentary Constituencies of UT of Dadra & Nagar Haveli and Daman & Diu, Madhya Pradesh and Himachal Pradesh and 30 Assembly constituencies of various States to be held on 30th October: Election Commission
— ANI (@ANI) September 28, 2021
वो स्वयं चुनाव मैदान में हैं. बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में ममता नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ी थीं, लेकिन वो बीजेपी उम्मीदवार शुभेंद्रु अधिकारी से हार गई थीं. मुख्यमंत्री बने रहने के लिए उन्हें 6 माह के भीतर विधानसभा का सदस्य बनना आवश्यक है.
निर्वाचन आयोग ने जानकारी में बताया है कि केंद्रशासित प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमन व दीव में चुनाव होना है. साथ ही मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश की एक एक सीट पर भी चुनाव होना है. इसके साथ ही विभिन्न राज्यों की 30 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव कराए जाएंगे. आंध्र प्रदेश की बडवेल, असम की गोसाईगांव, भबानीपुर, तामुलपुर, मरियानी, थोवरा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा. बिहार की कुशेश्वर और तारापुर सीट पर उपचुनाव कराया जाएगा. हरियाणा की ऐलानाबाद विधानसभा सीट पर चुनाव होंगे.
हिमाचल प्रेश में फतेहपुर और आर्की, जुब्बाई कोटखाई सीट पर वोट डाले जाएंगे. कर्नाटक की सिंडगी और हांगल सीट पर मतदान 30 अक्टूबर को होगा. मध्य प्रदेश में पृथ्वीपुर, रायगांव, जोबाट सीट पर वोट डाले जाने हैं. महाराष्ट्र में भी एक सीट और मेघालय की तीन सीटों पर मतदान होगा. राजस्थान की वल्लभगढ़, धारियावाड सीट पर मतदान होगा. बंगाल की दिनहाटा, सांतीपुर, खरदाहा और गोसाबा सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं. इन क्षेत्रों के लिए एक अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. नामांकन की आखिरी तिथि 8 अक्टूबर होगी.
चुनाव आयोग कोरोना के मामलों को देखते हुए लंबे समय से इन सीटों पर उपचुनाव को टालता रहा है. हालांकि अब देश में कोरोना के मामले 20 हजार से भी कम रह गए हैं, जो कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 4 लाख के भी पार कर गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं