विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2017

सरकार से नहीं लड़ सकता कारोबार : एच 1-बी वीजा पर इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति

सरकार से नहीं लड़ सकता कारोबार : एच 1-बी वीजा पर इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति
इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति
बेंगलुरु: एच 1-बी वीजा पर भारतीय आईटी कंपनियों द्वारा दिक्कतों का सामना किए जाने के बीच दिग्गज आईटी हस्ती एनआर नारायण मूर्ति ने कहा कि कारोबार सरकार से नहीं लड़ सकता और उसे अपनी सीमाओं में काम करना होता है.

इंफोसिस के सह संस्थापक मूर्ति ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम किसी सरकार से नहीं लड़ सकते. याद रखिए चाहे यह अमेरिका हो, ब्रिटेन हो या भारत सरकार हो, कोई कारोबार किसी सरकार से नहीं लड़ सकता.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें सरकार के दायरों में काम करना होता है और हम कई नवोन्मेष सामने ला सकते हैं जिससे हमारी कंपनियां सुरक्षित रहें।. हमारी कंपनियां फिर से अच्छी तरह आगे बढ सकती हैं, लाभ के साथ आगे बढ सकती हैं और फिर हम अपने ग्राहक बना सकते हैं.’’
(भाषा की रिपोर्ट पर आधारित)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंफोसिस, एच1बी वीजा, नारायण मूर्ति, Infosys, H1B Visa, Narayan Murthy