कन्याकुमारी:
तमिलनाडु के कन्याकुमारी में पश्चिम बंगाल के पांच तीर्थयात्रियों की बस में जलकर मौत हो गई। ये तीर्थयात्री रामेश्वरम मंदिर से दर्शन कर कन्याकुमारी वापस लौट रहे थे। इस दुर्घटना नें छह अन्य तीर्थयात्री घायल भी हो गए हैं।
घायलों को रामनाथपुरम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त सभी तीर्थयात्री सो रहे थे। घटना के बाद से ही बस का ड्राइवर और कंडक्टर फरार है। शुरुआती जांच के मुताबिक पुलिस का कहना है कि बस में गैस सिलिंडर और खाना बनाने के दूसरे सामान मौजूद थे और हादसे की यह एक बड़ी वजह हो सकती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तमिलनाडु बस हादसा, बस में आग, तीर्थयात्रियों की मौत, Bus Fire, Pilgrims Killed In Accident, Tamil Nadu