विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2016

बुलेट ट्रेन पर चलेंगे मोदी के ‘सूटेड बूटेड’ दोस्त : यूपी में बोले राहुल गांधी

बुलेट ट्रेन पर चलेंगे मोदी के ‘सूटेड बूटेड’ दोस्त : यूपी में बोले राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
लखनऊ: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उनकी अति महत्वाकांक्षापूर्ण ‘बुलेट ट्रेन’ परियोजना से केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं को समझा जा सकता है. इसमें मोदी के ‘सूटेड बूटेड’ दोस्त ही यात्रा करेंगे.

उत्तर प्रदेश में पार्टी की नयी टीम के गठन के बाद ‘यूपी उद्घोष’ कार्यक्रम के तहत पार्टी के जिला और बूथस्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करने पहुंचे राहुल ने कहा, ‘मोदी कहते है कि वे बुलेट ट्रेन चलायेंगे. रेलवे का कुल बजट लगभग 1,40 लाख करोड़ रुपये है. बुलेट ट्रेन पर एक लाख करोड़ रुपये लगेंगे.’’

राहुल ने कटाक्ष किया, ’’बुलेट ट्रेन किसके लिए लाई जा रही है. इसके टिकट का दाम क्या होगा. यह दस पन्द्रह हजार रुपये से कम नहीं होगा और इस पर मोदी के सूटेड बूटेड दोस्त चलेंगे.’’ उन्होंने मोदी सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के प्रतीक चिन्ह ’बब्बर शेर’ की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘इस बब्बर शेर ने कितने लोगों को काम दिया है. आप दो आदमी ऐसे बताइये, जिन्हें मोदी के बब्बर शेर ने काम दिया हो.’’

राहुल ने कहा कि मोदी भ्रष्टाचार मिटाने की बात करते हैं, मगर देश का पैसा लेकर भाग गये विजय माल्या और ललित मोदी के बारे में कुछ नहीं कहते. उन्होंने मोदी सरकार द्वारा औद्योगिक घराने का 52 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह बात मीडिया में नहीं आई. उन्होंने मोदी सरकार पर तीन चार चुने हुए औद्योगिक घरानों के हित में काम करने का आरोप लगाया और कहा ’’इसने पहले किसानों की जमीन छीनने की कोशिश की और अब उनकी थाली से दाल छीन लेने पर आमादा है.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्‍यक्ष, पीएम नरेंद्र मोदी, बुलेट ट्रेन, सूटेड बूटेड दोस्‍त, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, Rahul Gandhi, Congress Vice President, PM Narendra Modi, Bullet Train, Suited-Booted Friends, UP Assembly Elections
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com