एके-47 से अचानक चल गई गोली, ITBP के जवान की मौत

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सर्विस राइफल से दुर्घटनावश गोली चलने से भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक जवान की मौत हो गई.

एके-47 से अचानक चल गई गोली, ITBP के जवान की मौत

प्रतीकात्मक चित्र

रायपुर:

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सर्विस राइफल से दुर्घटनावश गोली चलने से भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक जवान की मौत हो गई. नारायणपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के कुरूसनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बासिंग गांव के करीब सर्विस राइफल एके 47 से दुर्घटनावश गोली चलने से आईटीबीपी के 46वीं बटालियन के जवान अरशद अली की मृत्यु हो गई.

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में इस अकेले सिपाही ने नक्सलियों के छक्के छुड़ाए, प्रशासन ने दिया इनाम

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बासिंग में आईटीबीपी के 46 वीं बटालियन का शिविर है. जब शिविर के जवान रविवार को गश्त पर थे तब अरशद अली से दुर्घटनावश गोली चल गई. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल जवान को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

VIDEO : छत्तीसगढ़ में 14 नक्सली मारे गए
अधिकारियों ने बताया कि जवान उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले का निवासी था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com