विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2017

मुंबई के घाटकोपर में चार मंजिला इमारत गिरी, 8 लोगों की मौत, 30 के फंसे होने की आशंका

मुंबई के घाटकोपर पश्चिम में दामोदर पार्क के पास चार मंजिला इमारत ढह गई.

मुंबई के घाटकोपर में चार मंजिला इमारत गिरी, 8 लोगों की मौत, 30 के फंसे होने की आशंका
घाटकोपर में इमारत गिरी
मुंबई: मुंबई के घाटकोपर पश्चिम में दामोदर पार्क के पास चार मंजिला इमारत ढह गई, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है. मलबे में 30 से 40 लोगों के फंसे होने की आशंका है. 11 लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है. मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीनों की सहायता ली जा रही है. दरअसल,बिल्डिंग के नीचे एक नर्सिंग होम भी था, हालांकि उसमे मरम्मत कार्य चल रहा था इसलिए मरीज कम ही थे. बिल्डिंग काफी पुरानी बताई जा रही है. फिलहाल राहत और बचावकार्य जारी है.

पढ़ें: दिल्ली : लक्ष्मीनगर में तीन मंजिला इमारत ढही, 4 घायल

दमकल विभाग के प्रमुख पीएस रहांगदले ने बताया कि घाटकोपर के दामोदर पार्क इलाके में ढही इस इमारत के मलबे के नीचे कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. दुर्घटना के बारे में सुबह करीब 10.43 बजे फोन के माध्‍यम से जानकारी मिली. लगभग दमकल की आठ गाड़ियां एक बचाव वाहन और एक एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया है. हमारी बचाव टीम, दमकल कर्मी और बीएमसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थन पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य युद्ध-स्तर पर जारी है. 

पढ़ें:  पिता माउंटेन क्लाइंबिंग ट्रेनर; बेटी ट्रेनिंग में 7वीं मंजिल से गिरी, कैमरे में कैद दिल दहलाने वाला हादसा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com