विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2019

बीएसपी ने बताया धारा 370 पर सरकार को समर्थन देने का कारण, 'आप' ने चौंकाया; देखें VIDEO

बीएसपी सांसद सतीश मिश्रा ने किसी दबाव की बात से इनकार किया, कहा- मुद्दा आधारित विषयों पर पार्टी सरकार के साथ

बीएसपी ने बताया धारा 370 पर सरकार को समर्थन देने का कारण, 'आप' ने चौंकाया; देखें VIDEO
बसपा के सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने राज्यसभा में धारा 370 खत्म करने के फैसले का समर्थन किया.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मिश्रा ने कहा- धारा 370 की वजह से ही कश्मीर में विकास का काम रुका
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'आप' ने राज्यसभा में बिल का समर्थन किया
जेडीयू ने विरोध स्वरूप वॉकआउट करके सरकार की मदद की
नई दिल्ली:

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जब राज्यसभा में धारा 370 (Article 370) में बदलाव संबंधी बिल पेश किया तो संसद में शोर शराबा होने लगा. शोर-शराबे के बीच ही बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सतीश मिश्रा ने इस बात का ऐलान किया कि बीएसपी इस बिल के समर्थन में है. बीएसपी की दलील वही है जो गृह मंत्री अमित शाह ने अपने जवाब के दौरान दी. एनडीटीवी से बात करते हुए सतीश मिश्रा ने किसी दबाव की बात से इनकार किया और कहा कि वह मुद्दा आधारित विषयों पर सरकार के साथ होती है, या सरकार के साथ नहीं होती है.

यह पूछे जाने पर कि धारा 370 को हटाने संबंधी कोई भी बात न तो आपकी पार्टी के मेनिफेस्टो में कभी थी न ही कभी चुनावी भाषणों में आप लोगों ने इसका जिक्र किया, फिर अचानक क्यों? उनका जवाब था कि धारा 370 की वजह से ही कश्मीर में विकास का काम रुका हुआ है, गरीबी है और दलितों-आदिवासियों को वहां आरक्षण नहीं मिल पा रहा. यही वजह है कि बीएसपी ने समर्थन देने का फैसला किया.

बीएसपी के अलावा आम आदमी पार्टी दूसरी पार्टी थी जिसने बिल को समर्थन देकर सबको चौंकाया. पहले केजरीवाल ने ट्वीट किया और फिर उनकी पार्टी ने राज्यसभा में बिल का समर्थन किया. कांग्रेस के विरोध में रही टीएमसी ने भी विरोध किया लेकिन सरकार को बीजेडीएम जैसी पार्टियों का साथ मिला. हालांकि जेडीयू ने बिल का विरोध किया लेकिन वॉकआउट कर उसने भी बिल को पास होने में सरकार की मदद ही की. बिल का विरोध करने वालों में आरजेडी शामिल रही. उसके सांसद मनोज झा ने यहां तक कहा कि बिल कश्मीर को फिलिस्तीन बना देगा.

कांग्रेस के विवेक तन्खा ने बिल का विरोध करते हुए कहा कि अच्छा होता कि सरकार इसको सबको भरोसे में लेकर लाती. कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने देती, फिर वहां से रिजर्वेशन पास कर इसे संसद में लाती और तब कानून बनाती. लेकिन सरकार ने सब कुछ बुलडोज कर किया. घाटी में सैनिकों की तैनाती को लेकर विपक्षी दलों को भरोसे में नहीं लिया और संविधान की भावनाओं को ताक पर रखकर, लोकतंत्र की भावनाओं को ताक पर रखकर इसे पास कराया.

धारा 370 हटाने के पक्ष में नहीं जेडीयू, कहा- सरकार ने नीतीश कुमार से सलाह नहीं ली

VIDEO : जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा में पारित

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: