नई दिल्ली:
सीमा सुरक्षा बल :बीएसएफ: की परिवहन विमान हासिल करने की योजना को उस वक्त करारा झटका लगा जब तकनीकी विवरणों से लैस दस्तावेजों में कुछ कथित खामियां पाई गईं। इसके बाद गृह मंत्रालय और भारतीय वायुसेना को जांच का आदेश देना पड़ा। सौदे में खामियों से जुड़े इस पूरे वाकये पर बीएसएफ तो अब तक खामोश है लेकिन सूत्रों का कहना है कि पूरे मामले की तहकीकात जारी है। भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने कहा कि दिसंबर के आखिरी हफ्ते में मामले की जांच शुरू कर दी गई थी। गृह मंत्रालय ने भी उस वक्त जांच के आदेश दिए जब पाया गया कि बीएसएफ के दस्तावेजों के साथ संभवत: छेड़छाड़ की गईं। उन्होंने कहा कि हाल में यह खामियां उस वक्त सामने आयीं जब उस अंतरराष्ट्रीय कंपनी के साथ बातचीत जारी थी जिसने लाखों डॉलर के इस सौदे के लिए अपनी रुचि दिखायी थी। सूत्रों ने कहा कि अंतिम चरण में रही बातचीत के दौरान पाया गया कि राडार प्रणालियों सहित कई तकनीकी मामलों में कुछ बदलाव लाए गए। ऐसे दस्तावेजों पर भारतीय वायुसेना के अधिकारियों के दस्तखत थे।