विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2011

बीएसएफ जवान ने 2 सहयोगियों को गोली मारी

त्रिपुरा में मानसिक रूप से परेशान सीमा सुरक्षा बल एक जवान ने गोली मारकर अपने दो सहयोगियों की हत्या कर दी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अगरतला: त्रिपुरा में मानसिक रूप से परेशान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) एक जवान ने गोली मारकर अपने दो सहयोगियों की हत्या कर दी। इस हमले में वहां मौजूद उसका तीसरा सहयोगी गम्भीर रूप से घायल हो गया, जो अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि धलाई जिले के राजबारी शिविर में बुधवार को रात के समय धनंजय कुमार ने अचानक एक संतरी की राइफल निकालकर अंधाधुंध गोलीबारी करनी शुरू कर दी। इसमें तीन व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि गोली लगने के कारण सहयोगी संजय कुमार और अनिल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गम्भीर रूप से घायल मोहम्मद असलम अली को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली चलाने वाले जवान को कुछ समय के लिए चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है। राज्य की यात्रा पर आए बीएसएफ के महानिदेशक रमन श्रीवास्तव ने शिविर का दौरा किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीएसएफ, जवान, फायरिंग, BSF, Jawan, Firing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com