प्रतीकात्मक फोटो
फिरोजपुर:
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारतीय सीमा क्षेत्र में गलती से प्रवेश करने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक को रविवार को पाकिस्तान रेंजर्स के हवाले कर दिया. बीएसएफ ने शनिवार को पाकिस्तान के कासुर जिले के रत्तनवाला गांव के रहने वाले हनीफ को पकड़ा था. बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि हनीफ शाम करीब पांच बजे मबोके स्थित सीमा चौकी के पास घूमता हुआ पाया गया था.
यह भी पढ़ें: BSF-पाक रेंजर्स सीमा पर गोलीबारी रोकने, शांति सुनिश्चित करने पर सहमत
उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से गले का एक हार और एक साबुन बरामद हुआ. हालांकि, उसके पास से कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली. बाद में पाकिस्तान रेंजर्स के अनुरोध पर सीमा चौकी पर फ्लैग मीटिंग की गयी और इसके बाद जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर हनीफ को उनके हवाले कर दिया गया.
VIDEO: बॉर्डर पर लगातार उकसा रहा है पाकिस्तान
यह भी पढ़ें: BSF-पाक रेंजर्स सीमा पर गोलीबारी रोकने, शांति सुनिश्चित करने पर सहमत
उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से गले का एक हार और एक साबुन बरामद हुआ. हालांकि, उसके पास से कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली. बाद में पाकिस्तान रेंजर्स के अनुरोध पर सीमा चौकी पर फ्लैग मीटिंग की गयी और इसके बाद जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर हनीफ को उनके हवाले कर दिया गया.
VIDEO: बॉर्डर पर लगातार उकसा रहा है पाकिस्तान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं