Share Market : बाजार खुलते ही 1300 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी में भी 350 अंकों की गिरावट

Share Market : सुबह 9.31 बजे सेंसेक्स में 1397 अंकों की गिरावट दर्ज की गई, जो 2.82 फीसदी की गिरावट है. बाजार में बैंकिंग और मेटल सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली. आरबीएल, आईओबी और पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयरों में दस फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई.

Share Market : बाजार खुलते ही 1300 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी में भी 350 अंकों की गिरावट

Share Market : शुक्रवार को सेंसेक्स 154 अंकों की गिरावट के साथ 49,591 अंक पर बंद हुआ था.

मुंबई:

सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स (Sensex) 1300 अंक से ज्यादा नीचे लुढ़क गया, जबकि निफ्टी में भी 350 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है. कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स 634.67 अंक नीचे खुला जबकि निफ्टी 190.2 अंक नीचे खुला. थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स ने 1000 अंकों का गोता लगा दिया. इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 154 अंकों की गिरावट के साथ 49,591 अंक पर बंद हुआ था.

सुबह 9.31 बजे सेंसेक्स में 1397 अंकों की गिरावट दर्ज की गई, जो 2.82 फीसदी की गिरावट है. बाजार में बैंकिंग और मेटल सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली. आरबीएल, आईओबी और पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयरों में दस फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई. माना जा रहा है कि बाजार में यह गिरावट कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से आया है.

शेयर बाजार में 2020-21 में निवेशकों की सम्मत्ति में 90.82 लाख करोड़ की भारी वृद्धि

बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से चार कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में 1,14,744.44 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. सबसे अधिक लाभ में आईटी क्षेत्र की कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस रहीं. सप्ताह के दौरान टीसीएस, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) और भारती एयरटेल के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक की बाजार हैसियत घट गई थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 296.05 अंक (0.60 फीसदी) नीचे 49295.27 के स्तर पर था, जबकि निफ्टी 175.90 अंक (1.19 फीसदी) नीचे 14659.00 के स्तर पर था. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 438.51 अंक या 0.87 प्रतिशत के नुकसान में रहा.