विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2014

आगरा के होटल में ब्रिटिश दंपति के शव मिले

आगरा के होटल में ब्रिटिश दंपति के शव मिले
पुलिस को संदेह है कि दवाओं के ओवरडोज से दोनों की मौत हुई
आगरा:

उत्तर प्रदेश के आगरा शहर के ताजगंज इलाके में एक होटल से ब्रिटेन के एक नव दंपति के शव मिले हैं। पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक ओलिवर गासकिन (28) और अलेक्जेंडरा गासकिन (24) निजी होटल में सोमवार शाम दाखिल हुए थे।

मंगलवार सुबह ये दोनों जब काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं आए, तो होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़ा और दोनों को मृत पाया।

पुलिस का कहना है कि दोनों के मुंह में झाग थी और उनके निकट से कुछ दवाएं भी बरामद की गई हैं। पुलिस को संदेह है कि अत्यधिक मात्रा में दवा का सेवन करने से उनकी मौत हुई होगी। घटना के बारे में दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायुक्त को सूचित कर दिया गया है। यह जोड़ा 11 जुलाई को भारत आया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आगरा, ब्रिटिश दंपति, ताजमहल, Agra, British Couple, Taj Mahal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com