विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2012

राज ठाकरे के खिलाफ फेसबुक कमेंट पर हिरासत में लिया गया युवक रिहा

राज ठाकरे के खिलाफ फेसबुक कमेंट पर हिरासत में लिया गया युवक रिहा
मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे और मराठी भाषी लोगों के खिलाफ फेसबुक पर कथित तौर पर अभद्र कमेंट करने के सिलसिले में हिरासत में लिए गए युवक को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है।

19 साल के इस लड़के पर आरोप लगाया था कि उसने राज ठाकरे और मराठी भाषी लोगों के खिलाफ गलत भाषा का प्रयोग किया था। पालघर वही जगह है, जहां फेसबुक पर बाल ठाकरे पर टिप्पणी करने की वजह से दो लड़कियों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी पर विवाद होने के बाद मामले से जुड़े पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी।

हालांकि इस बार पुलिस ने काफी सावधानी से काम लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक को एमएनएस के कार्यकर्ता पुलिस के पास लेकर पहुंचे थे। पुलिस ने बाद में बताया कि अज्ञात व्यक्ति अथवा व्यक्तियों ने लड़के के नाम पर 'फर्जी अकाउंट' का इस्तेमाल किया।

पहचान नहीं जाहिर करने की शर्त पर पालघर थाने के एक अधिकारी ने कहा था, हमें एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत मिली, जिसने फेसबुक पर राज ठाकरे के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। हम उससे पूछताछ कर रहे हैं, क्योंकि हम कुछ दिनों पहले की गई गलती को दोहराना नहीं चाहते हैं।

उन्होंने बताया कि लड़के पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है और पुलिस ने कानूनी सलाह मांगी है। इस बीच, एमएनएस की ठाणे ग्रामीण इकाई के अध्यक्ष कुंदन शंखे ने दावा किया कि लड़के ने राज ठाकरे और महिलाओं समेत महाराष्ट्र के लोगों के खिलाफ 'अभद्र' टिप्पणी की।

देर रात ठाणे के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एस निशानदार ने बताया कि जांच के मुताबिक कुछ अज्ञात लोगों ने इस लड़के के नाम पर फर्जी अकाउंट तैयार किया और ठाकरे के नाम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। लड़के ने सोमवार को आखिरी बार फेसबुक अकाउंट एक्सेस किया था, लेकिन यह टिप्पणी अगले दिन पोस्ट की गई।

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फेसबुक कमेंट, राज ठाकरे, एमएनएस, पालघर, Facebook, Facebook Comment, Raj Thackeray, MNS