पूर्व भारतीय मुक्केबाज डिंको सिंह को 25 अप्रैल को कैंसर के इलाज के लिए मणिपुर से दिल्ली ले जाया जाएगा, मंगलवार को बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) के कार्यकारी निदेशक आरके साचेती ने इस बात की जानकारी दी है. सचेती ने एएनआई को बताया, "बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह ने आज डिंको सिंह से बात की और उन्हें जरूरी मदद देने का आश्वासन दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि स्पाइसजेट की एयर एम्बुलेंस 25 अप्रैल को दिल्ली के लिए डिंको सिंह को एयरलिफ्ट करेगी.
गौरतलब है कि खेल मंत्रालय के सूत्रों ने एएनआई को बताया, "खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने मणिपुर के मुख्यमंत्री से बात की है और उनसे डिंको सिंह को हर संभव सहायता देने का अनुरोध किया है. डिंको सिंह को इम्फाल में चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है. इस मामले पर डिंको सिंह ने कहा है कि डॉक्टरों ने उन्हें रेडिएशन थेरेपी करवाने के लिए कहा था, लेकिन यह केवल दिल्ली में ही किया जा सकता है.देश भर में लागू लॉकडाउन के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं