विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2022

'सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाएं विवाद' : कांजुरमार्ग मेट्रो कार शेड विवाद पर बोला बॉम्बे हाईकोर्ट

बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा है कि कांजुरमार्ग मेट्रो कार शेड का विवाद सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाएं. अपनी पर्सनल डिफरेंस को अदालत में न लाएं.

'सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाएं विवाद' : कांजुरमार्ग मेट्रो कार शेड विवाद पर बोला बॉम्बे हाईकोर्ट
कांजुरमार्ग मेट्रो कार शेड विवाद पर बोला बॉम्बे HC
मुंबई:

कांजुरमार्ग मेट्रो कार शेड विवाद (Kanjurmarg metro car shed controversy) पर बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high court) की प्रतिक्रिया आई है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा है कि कांजुरमार्ग मेट्रो कार शेड का विवाद सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाएं. अपनी पर्सनल डिफरेंस को अदालत में न लाएं. इस मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार (Central government) को फटकार लगाई है.

हाईकोर्ट ने कहा कि एमएमआरडीए कांजूर मार्ग की जमीन के मालिक को कीमत चुकाने को तैयार है. केंद्र सरकार इस पर भी विचार करे. जनहित के प्रोजेक्ट को अमल में लाना जरूरी है. जनता के लिए काम करते समय सरकार को आपसी मतभेद से बचना चाहिए. 

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ीं, 11 अप्रैल तक CBI हिरासत में भेजा गया

गौरतलब है कि 2019 के विधानसभा चुनाव के समय शिवसेना ने आरे जंगल से मेट्रो 3 के कारशेड को हटाने का मुद्दा उठाया था. सरकार में आने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इसका ऐलान भी किया था, लेकिन मामला अदालत में जाने के बाद अब कांजुरमार्ग में मेट्रो कारशेड के कामकाज पर रोक लगा दी गई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com