विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2013

'पटना के गांधी मैदान में प्लांट किए थे 18 बम'

'पटना के गांधी मैदान में प्लांट किए थे 18 बम'
पटना:

बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली के तीसरे दिन मंगलवार को भी गांधी मैदान से तीन बम बरामद किए गए। बरामद बमों को निष्क्रिय कर दिया गया।

बिहार पुलिस ने दावा किया है कि गांधी मैदान में कुल 18 बम प्लांट किए जो या तो फट गए हैं या डिफ्यूज कर दिए गए हैं। पुलिस के अनुसार आईएम के सभी छह आतंकियों को तीनतीन बम प्लांट करने थे।

पटना के पुलिस अधीक्षक (नगर) जयकांत ने बताया कि मंगलवार की सुबह गांधी मैदान के पैदल पथ के पास श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के समीप मौजूद कचरे के ढेर से एक बम बरामद किया गया था जिसे बाद में बम निरोधक दस्ते द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया।

इसके बाद गांधी मैदान क्षेत्र से दो और बम बरामद किए हैं, जिन्हें बम निरोधक दस्ता ने निष्क्रिय किया। उन्होंने उक्त बमों की तीव्रता क्षमता के विषय में पूछे जाने पर असमर्थता व्यक्त करते हुए कहा कि इसकी जांच फोरेंसिक जांच के बाद ही पता चल सकता है। उन्होंने बताया कि गांधी मैदान और इसके आस-पास के क्षेत्रों में अभी भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि गांधी मैदान में पिछले रविवार को हुंकार रैली के दौरान हुए शृंखलाबद्ध बम विस्फोट के बाद से ही गांधी मैदान में तलाषी अभियान चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने यहां से कई नमूने लिए हैं।

गौरतलब है कि गांधी मैदान और पटना रेलवे स्टेशन पर हुए बम विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई थी तथा 80 से ज्यादा लोग घायल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, बम निरोधक दस्ता, गांधी मैदान, नरेंद्र मोदी, मोदी की रैली, Bihar Police, Bomb Squad, Gandhi Maidan, Patna Rally