असम (Assam Bomb Blast) के तिनसुकिया (Tinsukia District) जिले के डिगबोई इलाके में शुक्रवार को एक बम धमाका हुआ. इसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हुए हैं. हमले पर दुख व्यक्त करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा, ''केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने तिनसुकिया के तिंगराई मार्केट में ग्रेनेड विस्फोट के बारे में जानकारी ली है. उन्होंने 2 नागरिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया, मैंने गृह मंत्री को मामले से अवगत कराया और सूचित किया कि असम पुलिस को अपराधियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने के लिए और उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने के लिए कहा है.''
यूपी के चित्रकूट की जेल में शूटआउट, तीन की मौत, जांच के आदेश दिए गए
Union HM Amit Shah called me to enquire about grenade blast at Tingrai Market in Tinsukia dist. He condoled death of 2 civilians. I apprised HM on the matter & informed that Assam Police has been asked to take stern measures against perpetrators & nab them immediately: Assam CM pic.twitter.com/WoCXjSwvnT
— ANI (@ANI) May 14, 2021
तीन दिन पहले तिनसुकिया में हुआ था ग्रेनेड विस्फोट
तीन दिन पहले मंगलवार को भी असम के तिनसुकिया जिले में विस्फोट की घटना सामने आई थी. तीन दिन पहले दहशतगर्दों की साजिश के चलते ग्रेनेड विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट में 12 साल के बच्चे को जान गंवानी पड़ी थी.
छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा के जंगलों में पुलिस जवानों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर
विस्फोट के बारे में संबंधित पुलिस अधिकारी ने बताया था कि हाजोंग गांव का सुजॉय साइकिल से जा रहा था, तभी उसे रास्ते में ग्रेनेड पड़ा मिला. सुजॉय ने जैसे ही ग्रेनेड उठाया ग्रेनेड फट गया. विस्फोट में गंभीर रूप से घायल सुजॉय को अस्पताल ले जाया गया जहां, उसकी मौत हो गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं