बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान की 71 वर्ष की उम्र में निधन

मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया. वह लंबे वक्त से बीमार चल रहीं थी.

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान की 71 वर्ष की उम्र में निधन

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफार सरोज खान का निधन - फाइल फोटो

मुंबई:

मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया. वह लंबे वक्त से बीमार चल रहीं थी. सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद खान को 20 जून को बांद्रा स्थित गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सरोज खान की मौत से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है. सरोज खान ने अपने चार दशक लंबे करियर में सैकड़ों गानों की कोरियोग्राफी की.  खान को तीन बार नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.

सरोज खान (Saroj Khan) के करियर की बात करें तो उन्होंने करीब 2000 से ज्यादा गानों में कोरियोग्राफी की है. अपने काम के लिए सरोज खान को 3 बार नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा चुका है. इसके साथ ही सरोज खान ने कई मशहूर गानों पर हमेशा याद रहने वाली कोरियोग्राफी की है, जिसमें 'डोला रे डोला', 'एक दो तीन', 'ये इश्क हाये' और 'निंबुड़ा' शामिल है. सरोज खान ने आखिरी बार फिल्म कलंक के तबाह हो गए गाने को कोरियोग्राफ किया था, जिसमें माधुरी दीक्षित नजर आई थीं. 
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com