विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2014

योजना आयोग की जगह बनने वाली नई संस्था का ब्लू प्रिंट तैयार

पीएम नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर

नई दिल्ली:

योजना आयोग को ख़त्म कर उसकी जगह बननेवाली नई संस्था का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने 7 दिसंबर को सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है।

बैठक में नई संस्था के स्वरूप और भूमिका पर चर्चा होगी। साल के आख़िर तक पीएम संस्था के खाके पर मुहर लगाएंगे। नई संस्था का नाम तय नहीं हुआ। नाम को लेकर माइगव (my gov) वेबसाइट पर करीब चार हज़ार सुझाव आए हैं।

बताया जा रहा है कि इसके पीछे पीएम नरेंद्र मोदी ने अपना मकसद पहले ही साफ कर दिया है। इसमें संघीय ढांचे को ताकतवर बनाना। राज्य सरकारों की आगे बढ़ने की इच्छाओं को बल देना। प्राकृतिक संसाधनों का ऑप्टिमम युटिलाइजेशन और देश की युवा शक्ति के सामर्थ्य का उपयोग करना है। साथ ही राज्य सरकारों को ताकतवर बनाना भी शामिल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
योजना आयोग, नरेंद्र मोदी, केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, योजना आयोग का खातमा, Planning Commission, Narendra Modi, Central Government, PM Narendra Modi