विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2016

कोटा : अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट, पांच की मौत, सात घायल

कोटा : अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट, पांच की मौत, सात घायल
सांकेतिक तस्वीर
कोटा: राजस्थान में कोटा के चैनपुरा गांव में मंगलवार शाम एक पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। राहत अभियान तेज गति से चल रहा है। उन्होंने बताया कि देर शाम तक कारखाने से पांच शवों को बरामद किया गया और सात घायलों को यहां अस्पताल में भर्ती किया गया।

स्थानीय लोगों ने दावा किया कि पटाखा कारखाना गैर कानूनी रूप से चल रहा था और इस तरह की पहले भी तीन घटनाएं हो चुकी हैं। कोटा के जिला कलैक्टर और पुलिस अधीक्षक राहत अभियान की निगरानी कर रहे हैं।

कोटा नगर निगम की ओर से छह दमकल वाहन आग बुझाने का काम कर रहे हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजस्थान, कोटा, चैनपुरा गांव, पटाखा कारखाना, विस्फोट, Blast, Blast In Cracker Unit, Kota, Rajasthan