विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2011

काला धन मामले में 4 बड़े नेताओं के खिलाफ सुराग

New Delhi: काले धन की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय को देश के चार बड़े नेताओं के खिलाफ कुछ सुराग मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक हसन अली के करीबी माने जा रहे काशीनाथ से पूछताछ के दौरान प्रवर्तन निदेशालय को अहम जानकारियां मिली हैं। इन जानकारियों की पुष्टि के लिए प्रवर्तन निदेशालय एक बार फिर हसन अली से पूछताछ करना चाहता है और इसके लिए उसने सुप्रीम कोर्ट से हसन अली की अतिरिक्त रिमांड की मांग की थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हसन अली अभी शुक्रवार तक प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड पर है और अतिरिक्त रिमांड के लिए वह विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाए।उधर, हसन अली को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हिरासत में रखे जाने को अवैध करार देते हुए गुरुवार को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी गई। न्यायमूर्ति बी सुर्दशन रेड्डी और न्यायमूर्ति एसएस निज्जर की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय की खंडपीठ ने यह कहकर इस अनुरोध को ठुकरा दिया कि न्यायालय के पास ऐसी कोई अर्जी या याचिका नहीं है जिसमें उसकी हिरासत को चुनौती दी गई हो। न्यायालय ने अली की ओर से पेश हुए वकील संतोष पॉल से कहा कि न्यायालय मौखिक अनुरोध पर विचार नहीं करेगा। पॉल ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को विशेष अदालत द्वारा देखे जाने के बगैर ही प्रवर्तन निदेशालय को अली की तीन दिन की हिरासत मिल गई। सर्वोच्च न्यायालय ने अली को विशेष अदालत के समक्ष जमानत की नई अर्जी दाखिल करने की इजाजत दी थी। न्यायालय ने कहा कि यदि अली को लगता है कि विशेष अदालत का तीन दिन की हिरासत का फैसला उचित नहीं है तो वह उसके आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती दे सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
काला धन, हसन अली, काशीनाथ, प्रवर्तन निदेशालय, ब्लैक मनी