
फाइल फोटो
नई दिल्ली:
आम आदमी पार्टी (आप) ने एक बार फिर बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह उसके विधायकों को पैसे और मंत्री पद का प्रभोलन दे रहे हैं।
आप के नेता मनीष सिसोदिया ने आज संवाददाताओं से कहा, 'दिल्ली विधानसभा को भंग करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद बीजेपी ने हमारे पांच विधायकों से संपर्क किया और सरकार बनाने के लिए समर्थन की एवज में करोड़ रुपये की पेशकश की।'
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह पांच सप्ताह के भीतर विधानसभा को भंग करने को लेकर फैसला करे।
सिसोदिया ने कहा कि उनके पांच विधायकों को संजीव झा (बुराड़ी), गिरोश सोनी (मादीपुर), मनोज कुमार (कोंडली) और राजू धिंगन (त्रिलोकपुरी) को पैसे और मंत्री पद का प्रलोभन दिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आप, आम आदमी पार्टी, मनीष सिसोदिया, दिल्ली, दिल्ली विधानसभा, बीजेपी, AAP, Aam Aadmi Party, Manish Sisodia, Delhi, Delhi Assembly, BJP