विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2022

BJP ने दिल्ली में रिहायशी इलाकों और स्कूलों के पास शराब के ठेकों को सील करने की चेतावनी दी

बीजेपी की दिल्ली इकाई ने एक बयान जारी कर कहा कि आप सरकार की नई आबकारी नीति के विरोध में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के नेतृत्व में एक बड़ी वर्चुअल रैली होगी जिसमें लगभग एक करोड़ लोग विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से जुड़ेंगे.

BJP ने दिल्ली में रिहायशी इलाकों और स्कूलों के पास शराब के ठेकों को सील करने की चेतावनी दी
बीजेपी दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति का ‘‘लगातार'' विरोध कर रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि राजधानी के रिहायशी इलाकों, स्कूलों और धार्मिक स्थलों के पास खुलीं शराब की दुकानें 48 घंटे के भीतर बंद नहीं की गयीं तो पार्टी ऐसी दुकानों को सील कर देगी. बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही. बीजेपी नेता ने कहा कि पार्टी चक्का जाम, हस्ताक्षर अभियान या प्रदर्शनों के माध्यम से दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति का ‘‘लगातार'' विरोध कर रही है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित दिल्ली के नगर निगमों ने मास्टर प्लान के कथित उल्लंघन को लेकर ऐसे परिसरों को सील करते हुए कई शराब की दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की है. दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत निजी समूहों को शहर भर में 849 शराब की दुकानें खोलने का लाइसेंस दिया गया है. अब तक लगभग 550 ठेकों ने परिचालन शुरू कर दिया है जबकि शेष निजी समूहों द्वारा स्थापित किए जा रहे हैं.

बीजेपी की दिल्ली इकाई ने एक बयान जारी कर कहा कि आप सरकार की नई आबकारी नीति के विरोध में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के नेतृत्व में एक बड़ी वर्चुअल रैली होगी जिसमें लगभग एक करोड़ लोग विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से जुड़ेंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com