पांच राज्यों में चुनाव प्रचार पर बीजेपी ने खर्च किये 252 करोड़ रुपये, 60 प्रतिशत खर्च सिर्फ बंगाल में

तमिलनाडु में चुनाव प्रचार पर 22.97 करोड़ रुपये खर्च किए गए. वहीं पश्चिम बंगाल में 151 करोड़ रुपये खर्च हुए.

पांच राज्यों में चुनाव प्रचार पर बीजेपी ने खर्च किये 252 करोड़ रुपये, 60 प्रतिशत खर्च सिर्फ बंगाल में

बीजेपी ने असम चुनाव के लिए  ​​43.81 करोड़ रुपये खर्च किए

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी ( Bharatiya Janata Party) की ओर से इस साल असम, पुडुचेरी, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और केरल में हुए विधानसभा चुनावों में प्रचार पर 252 करोड़ रुपये खर्च किए गए. इन पैसों का 60 प्रतिशत हिस्सा केवल तृणमूल कांग्रेस शासित राज्य पश्चिम बंगाल में प्रचार के लिए किया गया.  निर्वाचन आयोग को सौंपे गए इलेक्शन के खर्चे के स्टेटमेंट के अनुसार , भाजपा की ओर से इन राज्यों में 252,02,71,753 रुपये खर्च किये गये. इनमें से असम चुनाव के लिए  ​​43.81 करोड़ रुपये और पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के लिए  4.79 करोड़ रुपये खर्च किए गए. 

UP चुनाव से पहले जिन्ना को लेकर छिड़ी सियासत, ओवैसी बोले- बंटवारे के लिए कांग्रेस जिम्मेदार

वहीं तमिलनाडु में 22.97 करोड़ रुपये खर्च किए गए. यहां भाजपा को सिर्फ  2.6 प्रतिशत वोट मिले. यहां से द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) पार्टी विजयी रही. वहीं भाजपा ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ खूब प्रचार-प्रसार किया. यहां पर 151 करोड़ रुपये खर्च हुए. वहीं केरल मेंभाजपा ने 29.24 करोड़ रुपये खर्च किए. विभिन्न दलों की ओर से सौंपे गए खर्च के विवरण को निर्वाचन आयोग सार्वजनिक किया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

 
अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर, बनारस में पार्टी पदाधिकारियों को करेंगे संबोधित