पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
कोलकाता:
भाजपा ने केंद्र द्वारा बड़े मूल्य के नोट बंद करने के निर्णय की आलोचना करने को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कहा कि उनका विरोध वे ‘करोड़ों रुपये बचाने का बहाना’ है जो तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने कथित तौर पर पोंजी योजनाओं में गबन किये हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, ‘आज ममता बनर्जी एक वित्तीय आपातकाल और गरीब लोगों की परेशानी के बारे में बात कर रही हैं. लेकिन वह और उनकी पार्टी तब कहां थी जब राज्य के 17 लाख लोगों से पोंजी योजना कंपनियों ने ठगी की थी. तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं की उनके साथ नजदीकियां थीं.’
उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस शासन के दौरान बंगाल ‘जेहादियों और जाली भारतीय नोटों के ठगों के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह’ के तौर पर तब्दील हो गया है.
सिंह ने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस इतनी प्रतिक्रिया इसलिए व्यक्त कर रही है क्योंकि उसे पता है कि सारदा घोटाले की सभी धनराशि 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट बंद होने के बाद बेकार कागज बन गई है. काला धन सामने लाने के इस नेक विचार के विरोध के पीछे यही एकमात्र कारण है.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, ‘आज ममता बनर्जी एक वित्तीय आपातकाल और गरीब लोगों की परेशानी के बारे में बात कर रही हैं. लेकिन वह और उनकी पार्टी तब कहां थी जब राज्य के 17 लाख लोगों से पोंजी योजना कंपनियों ने ठगी की थी. तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं की उनके साथ नजदीकियां थीं.’
उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस शासन के दौरान बंगाल ‘जेहादियों और जाली भारतीय नोटों के ठगों के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह’ के तौर पर तब्दील हो गया है.
सिंह ने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस इतनी प्रतिक्रिया इसलिए व्यक्त कर रही है क्योंकि उसे पता है कि सारदा घोटाले की सभी धनराशि 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट बंद होने के बाद बेकार कागज बन गई है. काला धन सामने लाने के इस नेक विचार के विरोध के पीछे यही एकमात्र कारण है.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नोटबंदी, ममता बनर्जी, पोंजी योजना, शारदा घोटाला, तृणमूल कांग्रेस, Currency Ban, Mamata Banerjee, Ponzi Schemes, Sharda Chit Fund Scam, Trinmool Congress