
मंत्री का यह बयान विपक्षी कांग्रेस के लगातार आरोपों की पृष्ठभूमि में आया
गुजरात के मंत्री पूर्णेश मोदी ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) से कोई लेना-देना नहीं है.
यह भी पढ़ें
Bihar Politics Live Updates: सहयोगी BJP से JDU अलग होती है या नहीं, बिहार से लेकर दिल्ली तक टिकी नीतीश कुमार पर निगाहें
गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज, अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर
बिहार में BJP-JDU गठबंधन टूटने की कगार पर, इन दलों के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं नीतीश : सूत्र
मंत्री का यह बयान विपक्षी कांग्रेस के लगातार आरोपों की पृष्ठभूमि में आया है कि सत्तारूढ़ भाजपा का गोडसे के प्रति नरम रुख है.
इससे पहले सदन में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक पुंजा वंश और शैलेश परमार ने कई मुद्दों पर भाजपा की आलोचना की और कुछ हालिया घटनाओं का हवाला देते हुए दावा किया ये घटनाएं यह दर्शाती हैं कि भाजपा के शासन में महात्मा गांधी के हत्यारे को गुजरात में महत्व दिया जा रहा है.
कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व पर ‘‘भगवा आतंकवाद'' की गलत धारणा गढ़ने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि आरएसएस देशभक्त बनाता है और नागरिकों में देशभक्ति की भावना पैदा करता है. उन्होंने कहा कि भाजपा तुष्टीकरण की राजनीति में विश्वास नहीं करती है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)