विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2012

जिम्मेदारी न सिखाएं, जवाबदेही का आचरण अपनाएं कांग्रेसी : भाजपा

नई दिल्ली: भाजपा ने सोनिया गांधी के हमले पर कहा कि उसे कांग्रेस से जिम्मेदारी का प्रमाण-पत्र लेने की आवश्यकता नहीं है, उसे उससे जवाबदेही के आचरण की अपेक्षा है। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार संसद के भीतर केवल चर्चा की बात करती है, लेकिन जवाबदेही की नहीं।

वहीं, भाजपा की नेता सुषमा स्वराज ने साफ कहा कि सरकार पार्टी की तीन शर्तों को स्वीकार कर लेगी तब वह संसद में अपने कदम पीछे खींच लेगी। पहली शर्त है कि पीएम अपना इस्तीफा देंगे। इसके अलावा सभी 142 आवंटन रद्द किए जाएं और तीसरी शर्त इन सभी मामलों में जांच का आदेश दिया जाए।

उधर, कैग रिपोर्ट पर बीजेपी ने अब संसद की लड़ाई को सड़क पर ले जाने का फैसला कर लिया है। पार्टी ने आला नेताओं की बैठक में फैसला किया है कि पार्टी सरकार के खिलाफ सड़कों पर मोर्चा खोलेगी और लोगों को सरकार के घोटालों के खिलाफ जागरूक करेगी।

गौरतलब है कि कोल ब्लॉक आवंटन के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर सीधा हमला बोला है और पीएम के इस्तीफे की मांग पर अड़ी हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
BJP, Bhartiya Janata Party, Congress On Coal Issue, Ravi Shankar Prasad, भाजपा, बीजेपी, भारतीय जनता पार्टी, कोलया मुद्दे पर कांग्रेस, सोनिया गांधी, रवि शंकर प्रसाद