अरुणाचल प्रदेश : चीन के दावे के खिलाफ बीजेपी ने निकाला मोर्चा

अरुणाचल प्रदेश : चीन के दावे के खिलाफ बीजेपी ने निकाला मोर्चा

चीन के दावे का अरुणाचल प्रदेश में लगातार विरोध हो रहा है (प्रतीकात्मक चित्र)

इटानगर:

भारतीय जनता पार्टी की अरुणाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष तापिर गाओ ने कहा कि उनके प्रदेश पर चीन का दावा बेबुनियाद है क्योंकि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा.

गाओ ने संवाददाताओं से कहा कि चीन का दावा बेबुनियाद है. चीन के साथ भारत की सीमा नहीं है लेकिन तिब्बत के साथ उसकी सीमा है जिस पर चीन ने वर्ष 1959 में जबरन कब्जा कर लिया था. वह अपनी सीमाओं का विस्तार अरुणाचल प्रदेश तक करना चाहता है जिसे राज्य के लोग कभी स्वीकार नहीं करेंगे.

उन्होंने कहा कि धार्मिक गुरु दलाई लामा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर कह चुके हैं कि अरुणाचल प्रदेश भारत का आंतरिक हिस्सा है. उन्होंने कहा कि चीन का दावा आधारहीन है. इससे पहले पार्टी ने, चीन द्वारा राज्य के छह स्थानों का नामकरण फिर से किए जाने के विरोध में एक रैली निकाली थी. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल पीबी आचार्य को एक ज्ञापन भी सौंपा था.

(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com