विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2020

शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षकों से मुखातिब हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

जेपी नड्डा से उनके एक शिक्षक ने कहा कि एक अच्छा नेता होना अच्छी बात है लेकिन एक अच्छा मनुष्य होना अधिक महत्वपूर्ण

शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षकों से मुखातिब हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षकों से बात की.
नई दिल्ली:

शिक्षक दिवस (Teachers Day) पर बीजेपी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) अपने शिक्षकों से मुखातिब हुए. उन्होंने सेंट जेवियर्स पटना और पटना विश्वविद्यालय के शिक्षकों से वीडियो कॉन्फ़्रेंस पर बातचीत की. उन्होंने हिमाचल विश्वविद्यालय के शिक्षक से भी बात की.

इन सभी शिक्षकों ने जेपी नड्डा को पढ़ाया था. नड्डा ने शिक्षक दिवस पर अपने सभी शिक्षकों को प्रणाम किया. शिक्षकों ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनका छात्र दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल का अध्यक्ष है.

एक शिक्षक ने कहा कि वे इसी तरह समाज सेवा करते रहें. एक अन्य शिक्षक ने कहा एक अच्छा नेता होना अच्छी बात है लेकिन एक अच्छा मनुष्य होना अधिक महत्वपूर्ण है. यह उन्होंने हमेशा याद रखा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com