यह ख़बर 03 जून, 2011 को प्रकाशित हुई थी

रामदेव के सत्याग्रह पर बीजेपी में एक राय नहीं

खास बातें

  • बीजेपी के एक धड़े को लग रहा है कि बाबा रामदेव सरकार के इशारे पर चल रहे हैं और वह बीजेपी और आरएसएस को बेवकूफ बना रहे हैं।
New Delhi:

बाबा रामदेव के सत्याग्रह को लेकर बीजेपी बंटी हुई दिख रही है। बीजेपी के एक धड़े को लग रहा है कि बाबा रामदेव सरकार के इशारे पर चल रहे हैं और वह बीजेपी और आरएसएस को बेवकूफ बना रहे हैं। ये लोग सरकार के सबसे बड़े मंत्री प्रणब मुखर्जी के एयरपोर्ट पर जाकर बाबा से मिलने से भी हैरान हैं। उन्हें लग रहा है कि सरकार रामदेव को समर्थन कर रही है। बीजेपी के इस गुट को ये भी लगता है कि अन्ना हजारे के आंदोलन को काउंटर करने के लिए सरकार बाबा को इतना महत्व दे रही है। हालांकि ये नेता कैमरे पर नहीं आना चाहते, लेकिन इस मुद्दे को शुक्रवार से शुरू हो रही बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उठाने की तैयारी में हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com