विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2011

रामदेव के सत्याग्रह पर बीजेपी में एक राय नहीं

New Delhi: बाबा रामदेव के सत्याग्रह को लेकर बीजेपी बंटी हुई दिख रही है। बीजेपी के एक धड़े को लग रहा है कि बाबा रामदेव सरकार के इशारे पर चल रहे हैं और वह बीजेपी और आरएसएस को बेवकूफ बना रहे हैं। ये लोग सरकार के सबसे बड़े मंत्री प्रणब मुखर्जी के एयरपोर्ट पर जाकर बाबा से मिलने से भी हैरान हैं। उन्हें लग रहा है कि सरकार रामदेव को समर्थन कर रही है। बीजेपी के इस गुट को ये भी लगता है कि अन्ना हजारे के आंदोलन को काउंटर करने के लिए सरकार बाबा को इतना महत्व दे रही है। हालांकि ये नेता कैमरे पर नहीं आना चाहते, लेकिन इस मुद्दे को शुक्रवार से शुरू हो रही बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उठाने की तैयारी में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाबा रामदेव, सत्याग्रह, काला धन, अनशन, बीजेपी