विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2011

सरकार के खिलाफ महाअभियान चलाएगी बीजेपी

बीजेपी दिल्ली में बृहस्पतिवार को सरकार के खिलाफ महा−अभियान की शुरुआत करेगी। इस अभियान की शुरुआत तालकटोरा स्टेडियम से होगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi: बीजेपी दिल्ली में बृहस्पतिवार को सरकार के खिलाफ महा−अभियान की शुरुआत करेगी। इस अभियान की शुरुआत तालकटोरा स्टेडियम से होगी इस रैली में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी वेंकैया नायडू और अनंत कुमार सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे। बीजेपी भष्ट्राचार कालेधन के खिलाफ दिल्ली और केंद्र की सरकार को घेरने की अपनी कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती इसलिए दिल्ली के कई जगहों पर सरकार के विरोध में प्रदर्शन किए जाएंगे। बीजेपी का कहना है कि सरकार तानशाही की रास्ते पर है और वो नहीं चाहती कि जनता उससे उसके उत्तरदायित्व और प्रदर्शन पर कोई सवाल करें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, महाअभियान, सरकार, भ्रष्टाचार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com