New Delhi:
बीजेपी दिल्ली में बृहस्पतिवार को सरकार के खिलाफ महा−अभियान की शुरुआत करेगी। इस अभियान की शुरुआत तालकटोरा स्टेडियम से होगी इस रैली में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी वेंकैया नायडू और अनंत कुमार सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे। बीजेपी भष्ट्राचार कालेधन के खिलाफ दिल्ली और केंद्र की सरकार को घेरने की अपनी कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती इसलिए दिल्ली के कई जगहों पर सरकार के विरोध में प्रदर्शन किए जाएंगे। बीजेपी का कहना है कि सरकार तानशाही की रास्ते पर है और वो नहीं चाहती कि जनता उससे उसके उत्तरदायित्व और प्रदर्शन पर कोई सवाल करें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बीजेपी, महाअभियान, सरकार, भ्रष्टाचार