विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2011

राजघाट पर बीजेपी का 24 घंटे का सत्याग्रह जारी

New Delhi: बाबा रामदेव के खिलाफ हुई कार्रवाई के विरोध में बीजेपी का 24 घंटे का सत्याग्रह राजघाट पर जारी है। इस सत्याग्रह में लालकृष्ण आडवाणी, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली और मुरली मनोहर जोशी शामिल हैं। वहीं पार्टी के दूसरे बड़े नेता भी सत्याग्रह में भाग ले रहे हैं। नेताओं का भाषण पूरी रात चलता रहा वो रामदेव पर हुई कार्रवाई की निंदा कर रहे थे और उन्हें समर्थन की बात कह रहे थे। बीजेपी के सत्याग्रह में शामिल होने बड़ी संख्या में रामदेव समर्थक भी पहुंचे हैं जो जमकर नारेबाज़ी कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, 24 घंटे, सत्याग्रह, राजघाट