विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2014

बीजेपी ने दिया था मुझे मुख्यमंत्री पद का ऑफर : कुमार विश्वास

बीजेपी ने दिया था मुझे मुख्यमंत्री पद का ऑफर : कुमार विश्वास
कुमार विश्वास की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास का दावा है कि बीजेपी की ओर से उन्हें दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने की पेशकश की गई थी।

कुमार विश्वास के मुताबिक उन्हें बीजेपी के एक सांसद ने यह ऑफर लोकसभा चुनाव के नतीजों के तीन दिन बाद 19 मई को दिया था।

कुमार विश्वास का कहना है कि 19 मई की रात करीब साढ़े 10 बजे बीजेपी के सांसद उनके घर पहुंचे और यह उनसे आग्रह किया कि वह दिल्ली में बीजेपी को सरकार बनाने में मदद करें। बीजेपी ने कुमार विश्वास के बयान को ड्रामा करार दिया है और कुमार विश्वास से ऑफर देने वाले नेता का नाम पूछा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कुमार विश्वास, आम आदमी पार्टी, दिल्ली विधानसभा, भाजपा, बीजेपी, अरविंद केजरीवाल, Kumar Vishwas, Aam Aadmi Party, Delhi Assembly, BJP, Arvind Kejriwal